इंदौर में कोरोना पॉजिटिव 17 मरीज लगभग स्वस्थ, 4 की पहली जांच रिपोर्ट निगेटिव आई

 शहर में अब तक 89 मरीजों में कोरोनावायरस की पुष्टि हो चुकी है। इनमें 5 की मौत हो चुकी। 84 का कोरोना के लिए चिह्नित अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। इस सबके बीच, एक अच्छी खबर यह है कि कोरोना पॉजिटिव आए 17 मरीज की हालत अब ठीक है और वह लगभग स्वस्थ हो गए हैं।


संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने शुक्रवार को बताया कि कोरोना संक्रमण के शिकार 17 मरीज अब इस बीमारी से लगभग ठीक हो गए हैं। इनमें शामिल 4 मरीजों की पहली जांच रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई है। इनकी दूसरी जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आती है तो इन मरीजों काे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। जबकि 13 मरीजों के सैंपल शुक्रवार को कोरोना जांच के लिए फिर से भेजे जाएंगे। उम्मीद है कि इनकी प्रथम रिपोर्ट निगेटिव आएगी।